09 July 2010

Octopus और हम...

हमारे देश में Football Kolkata और Goa के अलावा कभी Popular नहीं रहा...लेकिन अब हर भारतवासी फुटबॉल की महिमा बखान कर रहा है...जिन्होनें अपने काका को कभी नहीं पूछा, वो Brazil के Kaka के चित्र के आगे अपने सर झुका रहे हैं। ये चमत्कार है बाबा Octopus का। हमारे देश में क्रिकेटप्रेमी लोग, फुटबाल सिर्फ शर्म के मारे Follow कर रहे हैं, कि देखो, एक जानवर Octopus फुटबाल समझ रहा है, और भविष्यवाणियां कर रहा है, और हम हैं, जिन्हें ये भी नहीं पता कि Off side होती क्या है?

हमारे देश में जो भविष्य बता सकता है, वो भगवान होता है। इसीलिए हमारे देश के बाबाओं ने हीरोईनों के भविष्य बता बता कर, अपने वर्तमान सुधार लिए। देश अचंभित है, अचानक हमें Zoology की उन किताबों ने नफरत हो गई है, जिनमें हमें बचपन से पढ़ाया गया था, कि Octopus बहुत ही ख़तरनाक जानवर है, जो इंसान को अपनी भुआओं में जकड़ लेता है, और उसकी हडिडयां चूर चूर कर देता है, और सारा खून चूस लेता है...महाभारत में ध्रतराष्ट्र ने भी एक बार ये करने का try किया था, वो भी सिर्फ दो भुआओं से। लेकिन बेचारा Octopus तो बहुत ही दोस्ताना प्राणी है, वो तो बेचारा वही काम कर रहा है, जो आज तक हमारे देश में बाबा करते थे, ये बेचारा तो Heroines की अश्लील CD बनाए बिना कर रहा है...

अचानक हर देश को, हर इंसान को अपना भविष्य Octopus में नज़र आ रहा है। Paul में हमें कलकी का वो अवतार नज़र आने लगा, जो कलयुग में जन्म लेगा। कहीं ये वही अवतार तो नहीं है...लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है, हमारे धर्मगुरूओं ने तो Confidently कहा है, कि अवतार जब भी जन्म लेगा, India में ही जन्म लेगा, क्या भगवान को भी विदेशों की हवा लग गई...? इस octopus पर हमें Made for India का Tag लगाना ही होगा...आज तक भविष्य बताना Indians का Copyright रहा है, इस विदेशी Octopus को देशी बनाना होगा...मैं कल ही किसी धार्मिक नेता से कह कर ये घोषणा करवाता हूं, कि Paul हमारे ही किसी देवी देवता का अवतार है, और कल ही Octopus की सर पर मुकुट लगाए फोटो Print करवाता हूं...और मुझे यकीन है, कि मैं इस Octopus को किसी अवतार का नाम देने में सफल हो जाऊंगा क्योंकि इतने सारे News Channel हैं न...
तब तक बोलो जय Octopus बाबा की।

No comments:

Post a Comment