27 November 2010

"कौन बनेगा करोड़पति" - दस साल का सफर



कौन बनेगा करोड़पति की भारत में शुरूआत 3 July सन 2000 में Star Plus नाम के एक अनजाने से Channel पर हुई थी... अब इसे चमत्कार कहें, या कार्यक्रम की नवीनता... 7 दिनों के अंदर, इस Show ने Star Plus को सीधे NO 1 की Position पर बैठा दिया… और ऐसा बिठाया, कि दस साल हो गए Star PLus को वहां से हिलाने वाला, कोई भी नहीं आ पाया...

दस साल बाद, कौन बनेगा करोड़पति फिर आया है, 2010 में... और इस बार Sony TV पर आया, और ये Star Plus वाला अपना चमत्कार तो नहीं दोहरा पाया, लेकिन इसने मरते हुए Sony में जान फूंक दी...

मैं इस Show में लेखक के तौर पर पहले दिन, यानि सन 2000 से जुड़ा हूं… और हाल ही में इसके चौथे दौर की Shooting संपन्न हो गई है… मैं आपको कौन बनेगा करोड़पति के इन दस साल के सफर की दास्तान सुनाना चाहूंगा... कुछ खट्टी मीठी बातें… कुछ यादें… इस दौरान दो महानायकों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला… श्री अमिताभ बच्चन, और श्री शाहरूख खान… दोनों के अनुभव, उनके काम करने की अलग अलग शैली…

ये कार्यक्रम हम सबके जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग रहा है… इस कार्यक्रम ने कईयों के जीवन को बदल दिया... कई लोग जो यहां से ईनाम जीत कर गए, उनका भाग्य परिवर्तन एक कार्यक्रम के ज़रिए हुआ है। इसकी नकल बनाने की कोशिश की गई … इसकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की गई, लेकिन ये कार्यक्रम अपनी चाल से, अपने अंदाज़ में चलता ही गया... जब अन्य कार्यक्रमों में, गालियों और छिछोरेपन का खूब बोलबाला रहा, इसमें, कविताएं, छंद, प्रेरक प्रसंग जैसी चीज़ों का भरपूर उपयोग हुआ…

अब से लेकर, आने वाले कई दिनों तक जैसे जैसे मुझे समय मिलता जाएगा, मैं आपको कौन बनेगा करोड़पति के दस साल की यात्रा पर साथ ले जाऊंगा... शायद आपको पसंद आए… तो इंतज़ार कीजिए यहीं… मिलते हैं जल्द ही … शायद कल ही…
R D Tailang
Mumbai

No comments:

Post a Comment